बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दसवीं बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया है. जिले के बारुण की रहने वाली सेजल कुमारी ने टॉप टेन में 5वां स्थान लाकर परिवार के साथ साथ जिले का मान बढ़ाया है. सेजल कुमारी के पिता टोला सेवक हैं।

484 अंक लाकर 5वां स्थान प्राप्त कियाः सेजल कुमारी राजकीय उच्च विद्यालय बारुण की छात्रा है. बारुण निवासी सुरेंद्र चौधरी उर्फ राजकुमार की पुत्री है. सुरेंद्र चौधरी टोला सेवक के रूप में कार्य करते हैं. सेजल को मैट्रिक की परीक्षा में 500 में से 484 अंक आया है और 5वां स्थान प्राप्त किया है।

शिक्षिका बनना सपनाः बातचीत के दौरान सेजल ने बताया कि वह एक शिक्षिका बनना चाहती है. आपको बता दें कि सेजल कुमारी के पिता सुरेंद्र चौधरी मध्य विद्यालय बारुण गंज में शिक्षा सेवक (टोला सेवक) के पद पर कार्यरत हैं. सेजल की सफलता पर राजकीय उच्च विद्यालय बारुण के प्रभारी प्रचार्य शैलेश कुमार शास्त्री की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन कर सेजल कुमारी को बधाई दी गयी।

गांव के लोगों ने दी बधाईः नबीनगर विधायक डब्लू सिंह, गोह विधायक भीम कुमार यादव, शिक्षाविद डॉ चंदन कुमार मध्य विद्यालय बारुण गंज के प्रधानाध्यापक राम विनय प्रसाद, शिक्षक रणधीर कुमार, शिक्षा सेवक कृष्णा चौधरी सहित अन्य लोगों ने टॉपर छात्रा को बधाई दी है।

परिवार में खुशी का माहौलः सेजल की सफलता से परिवार के साथ साथ गांव के लोग भी गर्व कर रहे हैं. गांव के लोग अपने बच्चों को सेजल का उदाहरण दे रहे हैं. सेजल के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटी पढ़ाई में काफी ध्यान देती थी. यही कारण है कि आज सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि अपनी बेटी की पढ़ाई उसके मर्जी से ही कराएंगे।