बिहार के भागलपुर में युवक की हत्या से सनसनी फैल गई. घटना नाथनगर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक पर घटी. जहां अज्ञात अपराधियों ने गोली मार उसकी हत्या कर दी. मृतक की पहचान कुंडी टोला निवासी स्व. बबलू शाह के 17 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
भागलपुर में युवक की हत्या: परिजनों ने बताया कि प्रिंस रोजाना ऑनलाइन गेम खेलने अपने दोस्त के साथ स्टेशन जाता था. बुधवार रात भी अपने घर से खाना खाकर वह ऑनलाइन गेम खेलने के लिए रेलवे स्टेशन के लिए निकला हुआ था. तभी अज्ञात अपराधियों ने उसके बायें कंधे के नीचे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. वहीं उसके शव को रेलवे पटरी पर फेंक दिया।
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना: स्टेशन के समीप रह रहे एक विक्षिप्त युवक शव को देख जोर-जोर से चिल्लाने लगा. इसके बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. आनन फानन में दो थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. और परिजनों को इसकी सूचना दी. इधर घटना की जानकारी इलाके में आग की तरह फैल गई।
घटना से परिजनों में कोहराम: बताया गया कि एक साल पहले ही उसके पिता की मौत हो गई थी. जिसके बाद उसकी मां मनिहारी की दुकान चलाकर अपना घर चलाती थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक की मां और मामा घटनास्थल पर पहुंचे. बेटे का शव देखते ही चीख-पुकार मच गया।
“एक घंटा पहले उससे बातचीत हुई थी. हत्या किस वजह से की गई है, इसकी कोई खास जानकारी नहीं है. इसका किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी. प्रिंस मैट्रिक में पढ़ता था.”- मृतक के मामा
मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर मामले को लेकर नाथनगर थाना अध्यक्ष राजरतन ने बताया कि ‘युवक के पीठ से खून निकल रहा था. ऐसा लग रहा था कि उसे गोली मारी गई है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट होने के बाद ही खुलासा हो पाएगा.’ वहीं आरपीएफ के एएसआई सुभाष यादव ने बताया कि ‘किसी ने उसकी हत्या कर रेलवे पटरी पर शव को फेंक दिया है. गोली मारने की आशंका जताई जा रही है.’