भागलपुर पुलिस लाइन में स्मार्ट सिटी योजना से बने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के लिए टॉल फ्री नंबर जारी होगा। इसके लिए बीएसएनएल को सोमवार को आवेदन दिया जाएगा, ताकि वहां से एक नया नंबर जारी हो सके। इसी नंबर पर आम लोग ट्रैफिक से जुड़ी समस्या के लिए कॉल कर सकेंगे।
कंट्रोल रूम के लिए एक महिला थानेदार की तैनाती की गई है। हालांकि, उन्होंने अभी तक योगदान नहीं दिया है। दूसरी ओर ट्रैफिक डीएसपी व डीटीओ को कंट्रोल रूम के सभी तरह के सिस्टम की जानकारी दी जा चुकी है। हालांकि, हर पाली में 30 कंप्यूटर ऑपरेटरों की ड्यूटी को लेकर नगर निगम प्रशासन से सहमति नहीं बन सकी है। दरअसल हर पाली में 30 ऑपरेटर व 30 पुलिस जवानों की यहां तैनाती की जानी है, इसको लेकर अभी निर्णय नहीं हो सका है। कि दोनों के बीच कैसे तालमेल किया जाए। 235 करोड़ से कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निर्माण हुआ है। शहर के 16 जगाहों पर ट्रैफिक सिग्नल, 10 जगहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स, एलईडी स्क्रीन, 1800 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अभी सीसीटीवी से शहर की निगरानी की जा रही है।