देशभर में टमाटर के बढ़े हुए दाम को देखते हुए केंद्र सरकार ने सस्ते दाम पर टमाटर बेचने का फैसला लिया है। केंद्र सरकार के फैसले के बाद बिहार में भी जो टमाटर 120 से 150 रुपए किलो मिल रहे थे वह अब 80 रुपए किलो मिलने लगे हैं। राज्य में नेफेड अपने हर सेंटर पर सस्ते टमाटर बेच रहा है। पटना के बिस्कोमान भवन में 80 रुपए किलो टमाटर बिक रहे हैं।
बिस्कोमान के अध्यक्ष और नेफेड के उपाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि भारत सरकार के उपभोक्ता मंत्रालय की ओर से नेफेड के सहयोग से सस्ते टमाटर बिहार को मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले दिन यह टमाटर 90 रुपए की दर से बिके थे, लेकिन अब यह 80 रुपए किलो के दर पर बेचा जा रहा है।
सुनील सिंह के मुताबिक, जहां भी नेफेड और बिस्कोमान का सेंटर होगा। वहां पर यह टमाटर उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस सुविधा के तहत प्रति व्यक्ति 2 किलो टमाटर खरीद सकते हैं। टमाटर के दाम में राहत मिलने के बाद बिस्कोमान में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी।
पटना के 40 जगहों को चिन्हित किया गया
सुनील सिंह ने बताया कि जब बिहार में प्याज 120 रुपए किलो था, तब भी बिस्कोमान ने 35 रुपए के दर से प्याज बेचा जा रहा था। इसी तरह जब एक बार फिर टमाटर महंगे हुए हैं तो बिस्कोमान के तरफ से सस्ते दर पर टमाटर बेचा जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि टमाटर को लेकर पूरे देश में भूचाल मचा है। इसे देखते हुए केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय नेफेड के सहयोग से प्रदेश के लोगों को सस्ते दाम पर टमाटर उपलब्ध करवा रहा है।बिहार में जब तक टमाटर के दाम कम नहीं हो जाता है, तब तक बिस्कोमान में यह टमाटर मिलते रहेंगे।
बिस्कोमान के अध्यक्ष ने बताया कि पटना में 40 जगहों को चिन्हित किया गया है। अधिक संख्या में टमाटर आने के बाद इन जगहों पर टमाटर बिकने लगेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि यह टमाटर हैदराबाद और बेंगलुरु से मंगाए जा रहे हैं।