आलू के पौधे में फला टमाटर, कौतूहल

20250218 11054120250218 110541

परसथुआ। परसथुआ थाना कुदरत की हैरत अंगेज कारनामा से लोगों के बीच कौतूहल का बिषय बना हुआ है। थाना परिसर में लगे बागबानी की क्यारी में आलू की लताओं में टमाटर की दाने लगे हैं। पहले तो लोगों ने इस पर विश्वास नहीं किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामचन्द्र चौपाल ने बताया कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में मैंने आलू की चार पांच जोरे की बुआई की थी। आलू के पौधे की लताओं में फूल आए हैं। प्राय: आलू के कम ही पौधों में फूल आते हैं। परन्तु इसमें फूल के साथ फल भी देखा। गौर से देखनें पर फल टमाटर का निकला।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp