BPSC शिक्षक बहाली में आवेदन करने का कल आखिरी दिन, जानें कितने अभ्यर्थियों ने किया रजिस्ट्रेशन

GridArt 20230721 140236814

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से एक लाख 70 हजार शिक्षकों की नियमित बहाली होने जा रही है… बिहार लोक सेवा आयोग यानि बीपीएससी के जरिए माध्यमिक, प्राथमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली होने वाली है. इसमें आवेदन करने का 22 जुलाई तक आखिरी मौका है. बता दें कि 19 जुलाई आवेदन की आखिरी तारीख थी. लेकिन, जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं, वह बीपीएससी की आधिकारीक वेबसाइट पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है. कल तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकता है. बता दें कि शिक्षक अभ्यर्थी बहाली में अनारक्षित (पुरुष) उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है. पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग महिला एवं अनारक्षित महिला के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है. एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है।

वहीं, शुल्क की बात करें तो सभी महिला उम्मीदवारों और फिजिकल रूप से अक्षम उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹200 है. यही रकम एससी/एसटी उम्मीदवारों को भी देना है. जबकि, अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹750 रुपये निर्धारित है।

आवेदन करने के लिए सबसे पहले BPSC की वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं. इसके बाद होम पेज पर BPSC Teacher Recruitment 2023 लिंक पर क्लिक करें. रजिस्टर करने के बाद आवेदन करने के साथ आगे बढ़ें और आवेदन फॉर्म भरकर शुल्क का भुगतान करें. वहीं, बता दें कि शिक्षक भर्ती के लिए अबतक आठ लाख पचास हजार आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है. आयोग ने अभ्यर्थियों को 22 जुलाई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने का मौका दिया है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.