Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कल बिहार में 1 लाख से ज्यादा शिक्षकों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, इतने शिक्षक को CM नीतीश खुद देंगे अपॉइंटमेंट लेटर

ByKumar Aditya

नवम्बर 1, 2023
GridArt 20231101 164137689 scaled

बिहार में कल यानी 2 नवंबर 2023 को करीब सवा लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। इस प्रोग्राम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में 25000 शिक्षकों को खुद नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इसको लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं। इसल मौके पर चयनित शिक्षकों को मोबाइल से कोई भी वीडियो नहीं बनाने का निर्देश दिया गया है। बिहार में पटना के अलावा बाकी सभी जिलों में इसी तरह के समारोह आयोजित किए जाएंगे। जिलों मे जिले के संबंधित प्रभारी मंत्री शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। बता दें कि बिहार को कल कुल 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षक मिलेंगे।

’14 हजार शिक्षक दूसरे राज्यों से’

जानकरी के मुताबिक 9वीं से 12वीं तक के टीचर्स के बनने के लिए एसईटी पास होना आवश्यक था,जो केवल बिहार में आयोजित होता है। इसी वजह से इस भर्ती में 9वीं से 12वीं के लिए दूसरे राज्यों के शिक्षक सेलेक्ट नहीं हुए। जबकि, प्राइमरी टीचर्स में कुल 72 हजार सेलेक्ट हुए हैं, जिसमें 14 हजार शिक्षक दूसरे राज्यों से हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *