Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में कल और परसों बारिश के आसार,तुफान का है असर

Bihar Rain

तुफान के मद्देनजर भागलपुर में भी बंदा बादी शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो मंगलवार को भी दिन का मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके बाद बुधवार एवं गुरुवार को हल्की बारिश जिले में हो सकती है। वहीं सोमवार रात 12 बजे हल्की बूंदाबांदी हुई। जिससे दिन-रात में ठंड का असर कुछ बढ़ सकता है। बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन के तापमान में 0.4 डिसे की गिरावट आई, वहीं रात का पारा भी 0.7 डिग्री सेल्सियस कम हो गया। दिन भर ढाई किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से उत्तरी हवाएं बही।

तूफान मचा सकती तबाही

बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान मिचौंग सोमवार को दोपहर बाद गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है। छह एवं सात दिसंबर के बीच हल्की बदरी के बीच जिले में हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान दो से चार किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पछुआ हवा के चलने का अनुमान है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *