Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘चारा चोरी करने का लिया संकल्प, तेल पिलावन लाठी घुमावन राज की हुई थी शुरुआत’…पटना की सड़कों पर लगे लालू के खिलाफ पोस्टर

ByLuv Kush

मार्च 10, 2025
IMG 1907

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता एक-दूसरे के ऊपर निशाना साधने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी राजनीतिक छींटाकशी के बीच राजधानी पटना की सड़कों पर लालू प्रसाद के खिलाफ पोस्टर लगाये गये हैं।

लालू के खिलाफ लगाये गये पोस्टर नें उन्हें चारा चोर कहा गया है। राजधानी पटना के चौक-चौराहों पर आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का पोस्टर लगाकर उनपर जमकर हमला बोला गया है। इस पोस्टर में यह बताने की कोशिश की गई है कि 10 मार्च 1990 को लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और उसी दिन यह संकल्प लिया था कि वो चारा चोरी करेंगे।

पोस्टर में इस दिन को काला दिन बताया गया है, साथ ही लिखा गया है कि तेल पिलावन लाठी घुमावन राज की शुरुआत हुई थी। इसके अलावा पोस्टर में कई तरह के स्लोगन लिखकर लालू प्रसाद पर निशाना साधा गया है। पोस्टर में ‘जब लालू ने गाय का चारा चर लेने की ली थी शपथ, बिहार की जनता का ढोल बजाने को लिया था शपथ, भूलेगा नहीं बिहार’ ये सारी बातें लिखकर लालू यादव को आड़े हाथों लिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *