NationalTrendingViral News

साथ में ली सेल्फी, फिर हाथ पकड़कर नदी में कूदे पति-पत्नी; ‘दुनिया को कहा अलविदा…’ दिल दहला देगा मामला

Google news

 ‘ये सबको दिखा देना, हम हरिद्वार में हैं और हम जा रहे हैं दुनिया छोड़कर…यहां से छलांग लगा रहे हैं’, व्हाट्सएप के वाइस नोट में यह मैसेज भेजकर सहारनपुर में एक कपल ने मौत को गले लगा लिया। शादी के समय साथ जीने-मरने की कसमें वाली इस दंपती ने  हरिद्वार में गंगा में कूदकर एक साथ जान दे दी। आत्महत्या का यह मामला इस वक्त काफी चर्चाओं में हैं, जिसके बारे में जानकर हर कोई सकते में आ गया।

घटना शनिवार (10 अगस्त) की रात की बताई है, लेकिन मामले ने अभी तूल पकड़ा है। सुसाइड करने के लिए पति-पत्नी बाइक से सहारनपुर से 80 किमी दूर हरिद्वार पहुंचे। गंगनहर के पुल पर एक-दूसरे का हाथ पकड़ा, सेल्फी ली और गंगा में छलांग लगा दी।

बरामद हुआ दोनों का शव

सोमवार (12 अगस्त) युवक का शव गंगनहर में मिला है। जानकारी मिली है कि शाम तक ही घटनास्थल से 30 किमी दूर रुड़की में उसकी पत्नी का शव भी बरामद हो गया है। मरने से पहले युवक ने अपने कई व्हाट्सऐप ग्रुप में सुसाइड नोट भेजा और पत्नी के साथ एक सेल्फी फोटो भी शेयर की।

करोड़ों के कर्ज में डूब चुका था सौरभ

मामले को लेकर शुरुआती जांच के मुताबिक वह करोड़ों के कर्ज में डूबे हुए थे। नगर कोतवाली क्षेत्र में किशनपुरा के रहने वाले सौरभ बब्बर (35) की घर में ही श्री साईं ज्वेलर्स नाम से दुकान है। सौरभ की शादी 15 साल पहले मोना बब्बर से हुई थी। भाई से  बंटवारे के बाद सौरभ अपने माता-पिता से अलग रह रहे थे।

सौरभ सोने-चांदी के गहने बनाने के अलावा कमेटी चलाने का भी काम करते थे। कमेटी में लोग अपना पैसा जमा करते थे, जिसे वह ब्याज के साथ लौटाते थे। बताया जा रहा है कि सौरभ का व्यापार ठप था। वह करीब 10 करोड़ रुपए के कर्ज में थे। लोग अपना पैसा वापस मांग रहे थे।

बच्चों को नाना-नानी के पास छोड़ा और फिर…

कर्ज से परेशान सौरभ ने शनिवार की रात अपने दोनों बच्चों को उनके नाना-नानी के पास छोड़ा। उन्हें कहा कि कुछ जरूरी काम है, थोड़ी देर में आकर बच्चों को साथ ले जाऊंगा। इसके बाद सौरभ पत्नी मोना के साथ हरिद्वार चले गए। वहां गंगानहर पुल पर सेल्फी ली और सुसाइड नोट को व्हाट्सऐप ग्रुप्स पर शेयर कर दिया। फिर नदी में कूदकर जान दे दी। सौरभ और मोना की बेटी की उम्र 12 साल और बेटा 5 साल का है।

सुसाइड नोट में सौरभ और मोना ने लिखा है कि वह कर्ज के दलदल में इस कदर फंस गए हैं कि बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं है, इसलिए अपनी जान दे रहे हैं। उन्होंने अपने बच्चे की जिम्मेदारी नाना-नानी को सौंपी। सुसाइड नोट में लिखा, “बच्चे अपने नाना-नानी के पास ही रहेंगे। हमें और किसी पर भरोसा नहीं।” सुसाइड नोट के अंत में उन्होंने लिखा, “इस दुनिया को अलविदा।”

WhatsApp Image 2024 08 13 1723555267219 jpg

इस घटना के बाद सौरभ और मोना के परिवार में कोहराम मचा है। वहीं मामले के बारे में जान हर कोई हैरान हो गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण