बंगाल की खाड़ी से उठ रहा बवंडर, बिहार में फिर होगी बारिश, जानिए 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम

GridArt 20240923 215503635

बिहार में 24 सितंबर से 29 सितंबर तक मानसून फिर सक्रिय होने वाला है. आसमान में बादल छाने लगे हैं. इसके पीछ की वजह बंगाल की खाड़ी में उठे दो बड़े बवंडर की वजह है जिसके चलते एक बार फिर बिहार समेत पूरे देश में भारी बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग की मानें तो बिहार में 25 सितंबर से मुसलाधार बारिश की एंट्री होगी।

कल से दिखने लगेगा चक्रवात का असर : बिहार के दक्षिण भाग के पूर्वी और मध्य क्षेत्र में एक दो जगह हल्की फुल्की बारिश हुई है. मंगलवार से दक्षिणी इलाके के मध्य पूर्व हिस्से में हल्के और मध्यम वर्षा और ठनका गिरने की संभावना जताई जा रही है।

बिहार में बारिश का अलर्ट : 29 सितंबर को बिहार के 24 जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. पूर्वी बिहार के 7 जिलों में भीषण भारिष होने की संभावना है. वैसे भी इन इलाकों में भागलपुर, मुंगेर, समेत कई जिले गंगा की बाढ़ से त्रस्त हैं. अगर बारिश तेज हुई तो इन इलाकों में रहने वालों की परेशानी और बढ़ जाएगी।

बंगाल की खाड़ी में उठ रहा बवंडर : मौसम विभाग पटना के पूर्वानुमान के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में मौसमी चक्रवात बन रहे हैं जिनके कारण लो प्रेशर क्रिएट हो रहा है. इसके चलते तेलंगाना, ओडिशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों के साथ साथ पूर्वी उत्तर भारत और बिहार में जोरदार बारिश का पैटर्न बन रहा है. कई प्रदेशों में जोरदार बारिश का क्रम जारी है।

बिहार में औसत से कम बारिश : कल से बिहार के तापामन में भी गिरावट देखी जा सकती है. आईएमडी पटना के आंकड़ों की मानें तो बिहार में अभी तक सामान्य से 28 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. इस हिसाब से बिहार में 676 MM बारिश दर्ज की गई है. हालांकि इसके बावजूद बिहार में बाढ़ के हालात हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.