बिहार की 8 सीटों पर सातवें चरण के पटना साहिब में छह बजे वोटिंग खत्म हो गई. शाम छह बजे तक यहां 45.00 फीसदी मतदान हुआ. पटना साहिब लोकसभा सीट प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. इस बार रविशंकर प्रसाद के खिलाफ कांग्रेस ने अंशुल अविजित को प्रत्याशी बनाया है. अंशुल अविजित पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम के नाती और लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार के पुत्र हैं।
17 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में होगा कैद: पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में 2131 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जहां पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में कुल 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं. बीजेपी के रविशंकर प्रसाद कांग्रेस के अंशुल अविजित के बीच है. 2024 लोकसभा चुनाव में रविशंकर प्रसाद आपके सामने अपनी सीट बढ़ाने की चुनौती है. 2024 चुनाव की बात की जाए तो कांग्रेस प्रत्याशी की नजर राजद के MY समीकरण के साथ-साथ कुशवाहा वोटरों पर भी उनकी नजर है।
किस जाति का दबदबा?: पाटलिपुत्रा लोकसभा क्षेत्र में कुल 2292045 लाख वोटर हैं. जिसमें 1208000 पुरुष और 1083934 महिला मतदाता हैं. थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 111 है. पटना साहिब लोकसभा सीट पर करीब 25 फीसदी कायस्थ वोटर हैं. पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में कायस्थ वोटर्स सबसे ज्यादा लगभग 5 लाख हैं. इसके बाद यादव और राजपूत वोटर हैं. पटना साहिब सीट पर अनुसूचित जाति के वोटर भी चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाते हैं, जिनकी आबादी लगभग 6 प्रतिशत है।
पिछली बार भारी मतों से जीते थे रविशंकर प्रसाद: 2019 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद ने भारी वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. इस सीट पर कांग्रेस के टिकट पर बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा चुनाव लड़े थे और उन्हें रविशंकर प्रसाद से ढाई लाख के अधिक मतों के अंतर से हराया था।
पटना साहिब में 6 विधानसभा क्षेत्र: पटना साहिब लोकसभा में 6 विधानसभा सीटें हैं. साल 2020 के बिहार के विधानसभा चुनावों में इनमें से दो सीटों, बख्तियारपुर और फतुहा पर आरजेडी को जीत मिली थी. बांकी की चार विधानसभा सीटों दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार और पटना साहिब पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी।
कहां से कौन विधायक: पटना साहिब विधानसभा से नंदकिशोर यादव, दीघा विधानसभा क्षेत्र से संजीव चौरसिया, बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से नितिन नवीन और कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से अरुण सिन्हा बीजेपी के विधायक हैं. दो सीट पर आरजेडी का कब्जा है. फतुहा विधानसभा से राजद के रामानंद यादव एवं बख्तियारपुर विधानसभा से राजद के अनिरुद्ध कुमार विधायक हैं।