Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Bihar पर्यटन लेख लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को पर्यटन सचिव लोकेश कुमार ने किया पुरस्कृत

ByLuv Kush

जनवरी 25, 2025
IMG 9968

विजेताओं को पर्यटन निदेशालय सभागार, मुख्य सचिवालय में किया गया पुरस्कृत।

प्रतियोगिता 23 नवंबर से 14 दिसंबर 2023 के बीच आयोजित हुई थी, जिसमें तकरीबन दस हजार प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी।

पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित बिहार पर्यटन लेख लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को शुक्रवार को पर्यटन निदेशालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया। उन्होंने सभी 32 विजेताओं को पुरस्कार राशि का चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

WhatsApp Image 2025 01 24 at 5.45.05 PM 2

सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार के पर्यटन स्थलों को लेकर आयोजित की गयी इस लेख लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की काफी अच्छी भागीदारी हुई, सभी विजेताओं को पर्यटन विभाग की ओर से बधाई और शुभकामनाएं। पर्यटन विभाग निकट भविष्य में भी राज्य के समृद्ध पर्यटन स्थलों को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजन करता रहेगा, ताकि लोग न केवल बिहार के पर्यटन स्थलों की सैर करें बल्कि भ्रमण करने के उपरांत अपनी लेखनी, तस्वीर आदि के माध्यम से अपनी भावनाएं भी व्यक्त करें।

WhatsApp Image 2025 01 24 at 5.45.06 PM

कार्यक्रम में पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय ने बताया कि यह प्रतियोगिता 23 नवंबर से 14 दिसंबर 2023 के बीच राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गयी थी। पर्यटन विभाग ने बिहार के पर्यटन स्थल, कला-संस्कृति, व्यंजन आदि पर लेख लेखन हेतु मौलिक प्रविष्टियां आमंत्रित की थी। इस प्रतियोगिता के मध्य तकरीबन दस हजार प्रविष्टियां विभाग को प्राप्त हुई थी। निर्णायक मंडल हेतु विषय विशेषज्ञों की कुल दो टीम बनायी गयी, जिसमें छह सदस्य शामिल थे। जिन्होंने महीनों तक सभी प्रविष्टियों को चेक किया और विजेताओं का अंतिम रूप से चयन किया।

WhatsApp Image 2025 01 24 at 5.45.07 PM

विजेताओं की कहानी:- कोई यूपीएससी तो कोई क्लैट की करता है तैयारी

इस प्रतियोगिता के विजेताओं में यूपीएससी की तैयारी करने वाले शामिल हैं, तो क्लैट की तैयारी करने वाली स्टूडेंट को भी पुरस्कृत किया गया है। विजयी प्रतिभागियों में सुदूर गांव के भी रहनेवाले हैं और शहर के भी प्रतिभागी हैं। अंग्रेजी दीर्घ लेखन में पुरस्कृत यूपीएससी की तैयारी करने वाले मुंगेर निवासी अविनाश कुमार ने बताया कि इस पुरस्कार से उनके उत्साह में काफी वृद्धि हुई है और एक लाख रुपये की यह राशि मुझे तैयारी करने में भी मददगार साबित होगा। वहीं क्लैट की तैयारी करने वाली पटना निवासी अलिशा चंद्रा ने कहा कि उनके लिए यह पुरस्कार भविष्य में काफी उत्साह प्रदान करेगा।

सालेमपुर, भोजपुर निवासी नेहा कुमारी ने बताया कि अभी अपने गांव से ही यूपीएससी की तैयारी कर रही हूं, अब इस पुरस्कार के उपरांत मैं शहर जाकर पढ़ाई कर सकती हूं। मैं पर्यटन विभाग की बहुत आभारी हूं। लखनऊ निवासी सारा वर्मा ने कहा कि उसने राजगीर के ग्लास ब्रिज का भ्रमण किया था और उसके बाद अखबार में विज्ञापन देखकर अपनी प्रविष्टि जमा की और उसे 75 हजार रुपये की इनाम की राशि वाला द्वितीय पुरस्कार मिला है। इससे मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है।

WhatsApp Image 2025 01 24 at 5.45.05 PM 1

इस प्रतियोगिता में हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में दीर्घ व लघु लेखन प्रतियोगिता में से प्रत्येक में प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार पचहत्तर हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार में पचास हजार रुपये और प्रशंसा पुरस्कार स्वरूप प्रत्येक कैटगरी में पांच-पांच प्रतिभागियों को ढाई-ढाई हजार रुपये प्रदान किए गए। इसके साथ ही सभी विजेताओं को पर्यटन विभाग, बिहार सरकार की ओर से प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।

सभी विजेताओं के लेखों को विभागीय पत्रिका यायावर के नवीनतम अंक में प्रकाशित किया गया है, जिसे पर्यटन विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। कार्यक्रम में उप सचिव इंदु कुमारी, उप निदेशक लीना कुमारी, उप निदेशक जेपी पांडेय सहित सभी विभागीय पदाधिकारी व कर्मचारीगण सहित विजेताओं के अभिभावकगण भी उपस्थित थे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading