मनाली में आई बाढ़ में फंसे पर्यटक, ड्रोन से लिए गए वीडियो में दिखी जलप्रलय

GridArt 20230712 130305237

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से हालात खराब हो रहे हैं। मनाली में बाढ़ की वजह से सड़कें टूट गई हैं, बिजली और इंटरनेट ठप है और यहां घूमने आए पर्यटक फंस गए हैं और वह वापस अपने घर लौटने के लिए प्रशासन की मदद का इंतजार कर रहे हैं। एक ड्रोन के जरिए मनाली का एक वीडियो लिया गया है, जिसमें चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। जो काफी डराने वाला है।

एक पर्यटक ने बताया, “हम 5 जुलाई से मनाली के स्नो वैली होटल में हैं। रोड टूटी पड़ी है, हमारे पास जाने का कोई रास्ता नहीं है। 2 दिन से हम यहां से जाने की कोशिश कर रहे हैं। यहां बिजली नहीं है, इंटरनेट नहीं है, बहुत दिक्कतें हो रही हैं।”

हिमाचल के सीएम ने क्या कहा?

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट कर कहा, ‘आज मैंने कुल्लू कॉलेज में बाढ़ प्रभावितों के शिविर में जाकर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्हें सरकार की तरफ से हर समस्या के समाधान के लिए आश्वासन दिया। उनके साथ रात का भोजन भी किया। हिमाचल प्रदेश सरकार हर पीड़ित के साथ 24 घंटे खड़ी है।’ इससे पहले उन्होंने कहा था, ‘सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा।’

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.