Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Toyota Rumion भारत में इस समय होगी लॉन्च, मारुति सुजुकी अर्टिगा पर आधारित है एमपीवी

ByRajkumar Raju

दिसम्बर 23, 2023 #Toyota Rumion, #Toyota Rumion SUV
toyota rumion jpg

Toyota (टोयोटा) भारतीय बाजार में एक और री-बैज उत्पाद पेश करने की तैयारी कर रही है। ऑल-न्यू Toyota Rumion (टोयोटा रुमियन) को इस साल सितंबर में भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह तीन-पंक्ति यूटिलिटी व्हीकल Maruti Suzuki Ertiga (मारुति सुजुकी अर्टिगा) का री-बैज वर्जन होगा। इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाईक्रॉस और वेलफायर के बाद रूमियन पोर्टफोलियो में टोयोटा की चौथी एमपीवी होगी।

कैसी होगी टोयोटा रुमियन एमपीवी
नई Toyota Rumion (टोयोटा रुमियन) ने अक्तूबर 2021 में अपनी ग्लोबल डेब्यू की और दक्षिण अफ्रीका जैसे वैश्विक बाजारों में पहले से ही बिक्री की जा रही है। लुक और डिजाइन की बात करें तो, यह मारुति सुजुकी अर्टिगा के जैसी ही दिखती है। हालांकि इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट देखने को मिलते हैं, जिसमें एक नया ग्रिल, एक ऑल-ब्लैक अपहोल्स्ट्री, री-डिजाइन किए गए अलॉय व्हील्स और चारों ओर टोयोटा की बैजिंग शामिल है। ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि इंडिया-स्पेक मॉडल ऐसी ही पहचान को बरकरार रखेगा।

इंजन और गियरबॉक्स
Toyota Rumion MPV में पावर के लिए 1.5-लीटर K-सीरीज नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 103 bhp का पावर और 138 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा। टोयोटा बाद में इसका बाय-फ्यूल सीएनजी वर्जन भी पेश कर सकती है।

कीमत और मुकाबला
आगामी रुमियन एमपीवी टोयोटा-सुजुकी वैश्विक गठबंधन के तहत टोयोटा बैज के साथ बेचा जाने वाला तीसरा बैज-इंजीनियर्ड उत्पाद होगा। उम्मीद की जा सकती है कि टोयोटा रुमियन की एक्स-शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये से 13.49 लाख रुपये तक होगी। यह कार अपने सेगमेंट में Maruti Suzuki Ertiga, Kia Carens (किआ कैरेंस) जैसी कारों को टक्कर देगी।