धनतेरस के अवसर पर खरीदारी करने वाले को जाम से राहत मिले इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की तरफ अस्थायी प्लान जारी किया गया है। जिसके तहत शुक्रवार से कोतवाली चौक से खलीफाबाग चौक होते हुए घंटाघर तक सिर्फ दोपहिया वाहन को जाने की अनुमति होगी। इसके लिए पुलिस की तरह से खलीफाबाग चौक पर बैरिकेडिंग कर जवान को तैनात किया जाएगा। खलीफाबाग से वैरायटी चौक होते स्टेशन की तरफ जाने वाले रूट में बाइक भी ले जाने की मनाही होगी। बता दें कि शांति समिति की बैठक में भी सदस्यों के द्वारा धनतेरस में जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस से गुजारिश किया था। कोतवाली चौक से
खलीफाबाग के रूट में बुधवार से ही ई-रिक्शा को खलीफाबाग की तरफ जाने पर रोक लगा दिया गया है। ताकि जाम से लोगों को रहात मिलसके। ट्रैफिक ब्रजेश कुमार ने बताया कि खलीफाबाग चौक से वेरायटी चौक होते हुएस्टेशन चौक तक सभी तरह के वाहनों के प्रवेशपर रोक रहेगी। इस रूट पर सिर्फ पैदल ही जा सकेंगे। क्योंकि सोनापट्टी, गुरुद्वारा रोड, वेरायटी चौक आदि स्थानों पर बर्तन और सोने-चांदी खरीदने वालों की काफी भीड़ होती है।