भागलपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से भागलपुर पुलिस अब अपनी ट्रैफिक पुलिस को भी स्मार्ट करने की कवायद में जुट गई है। यही वजह है कि सड़कों पर खादी वर्दी में दिखने वाली ट्रैफिक पुलिस ब्लू पैंट और सफेद शर्ट वाली वर्दी में नजर आएगी। राजधानी पटना के बाद अब भागलपुर में भी ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात पुलिस वाले अलग लुक में दिखेंगे। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही ट्रैफिक पुलिस को वर्दी उपलब्ध कराने का प्रयास हो रहा है, ताकि सड़कों पर वे लोग नई वर्दी में ड्यूटी कर सकेंगे।
एसएसपी आनंद कुमार ने ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह को ट्रैफिक पुलिस को स्मार्ट करने की का जिम्मा सौंपा है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद ट्रैफिक डीएसपी ने अपने अफसरों के साथ बैठक की थी। इसमें भी उन्होंने नई वर्दी के बारे में जानकारी दी थी। वर्तमान व्यवस्था में ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात कर्मियों की पहचान नहीं हो पाती है।
ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत दूर से ही ट्रैफिक पुलिस के जवान लोगों या अफसरों को दिखाई देंगे। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस को नई-नई तकनीकों से अवगत कराया जाएगा। इसके बाद ट्रैफिक कंट्रोल में जवानों को परेशानी नहीं आएगी।