महाशिवरात्रि को लेकर राजधानी के ट्रैफिक प्लान में बड़ा बदलाव किया गया है. ये बदलाव शिव बारात और शिव मंदिर में पूजा करने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए लिया गया है. महाशिवरात्रि को लेकर राजाबाजार स्थित खाजपुरा स्थित शिवमंदिर में भव्य आयोजन किया जाता है. लोगों की काफी भीड़ रहती है. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके लि्ए वाहनों के परिचालन रूट में बड़ाा बदलाव किया गया है. खाजपुरा शिवमंदिर की ओर एंबुलेंस व अग्निशमन के वाहनों के अलावा अन्य वाहनों को दोनों ओर से जाने की इजाजत नहीं दी गयी है.
बेली रोड में पश्चिम से पूरब की ओर जाने वाले ऑटो या व्यावसायिक वाहन जगदेव पथ मोड़ तक आयेंगे और वहां से दाहिने मुड़ कर जगदेव पथ रोड से बीएमपी मोड़ होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं. इसके अलावा दीघा, राजीव नगर, एजी कॉलोनी जाने वाले वाहन जगदेव पथ रोड मोड़ के पास से बायें मुड़कर वीएल मॉल के समानांतर भीतरी पथ में डायवर्ट हो जायेंगे और जहां से आशियाना-दीघा रोड होते हुए गंतव्य की ओर जा सकते हैं.
दोपहर 3:00 से राजा बाजार फ्लाईओवर के नीचे गाड़ियां नहीं चलेंगी. रुकनपुरा से चिड़ियाखाना की ओर जाने वाली नगर सेवा और सिटी बसों का संचालन फ्लाईओवर के ऊपर से होगा. दीघा से एयरपोर्ट, सगुना से राजा बाजार की ओर जाने वाले वाहन चालक परिवर्तित मार्ग से जाएंगे .राजा बाजार फ्लाईओवर के नीचे से डुमरा चौकी से जगदेव पथ तक वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान नेहरू पथ में जगदेव पथ मोड़ से हवाई अड्डा, आयकर गोलंबर, पटना जंक्शन की ओर जाने वाले वाहनों को जगदेव पद से डायवर्ट किया जाएगा .वे फुलवारी शरीफ जय होकर जाएंगे