Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आज से भागलपुर में बदल जाएगा ट्रैफिक रूट, निकलने से पहले चेक कर लें

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 20, 2023
GridArt 20231020 123737241

भागलपुर. दुर्गा पूजा को लेकर शहर में विशेष तैयारी की जा रही है. कई जगहों पर प्रतिमा की स्थापना होती है. कई ऐसे मंदिर है जो मुख्य सड़क के किनारे है. इसको लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. जब इसको लेकर ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान यातायात बाधित न हो इसको लेकर हम लोगों ने रूट मैप तैयार किया है. यह पष्ठी पूजा से लागू हो जाएगा. जिसमें 15 ड्रॉप गेट व चार जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे. इस दौरान जाम जैसी समस्या न बने इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा।

जाने कहां-कहां बना है ड्रॉप गेट

शहर में कुल 15 ड्रॉप गेट बनाये गए हैं. जो कोतवाली चौक से खलीफा बाग की ओर रोड में, डिक्शन (पटल बाबू रोड), डिक्सन( बस स्टैंड रोड), भगत सिंह चौक से खलीफाबाग चौक खरमन चौक जिला स्कूल रोड के सामने, खलीफाबाग चौक स्टेट बैंक के सामने, गुरहट्टा चौक से इशाकचक रोड में, सराय चौक से मन्द्रोजा की तरफ, मंदरोजा चौक से सराय चौक की तरफ, गुमटी नंबर 3 से कचहरी चौक की तरफ, कचहरी से घंटाघर रोड चर्च के सामने, स्टेशन से सुजानगंज बाजार रोड, डिक्सन मोड़ से लोहा पट्टी वाला रास्ता, पुलिस क्लब मोड़ सैंडिस मुख्य द्वार से कचहरी जाने वाले रास्ते पर वमनाली से कचहरी के रास्ते पर ड्रॉप गेट बनाए गए हैं।

यहां है पार्किंग स्थल

आपको बता दें कि शहर में चार जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. जिसमें घंटाघर चौक से बड़ी पोस्ट ऑफिस के बीच में, टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज के समीप, बस स्टैंड डिक्शन मोड में, रेलवे स्टेशन के समीप आप अपनी गाड़ी पार्क कर सकते हैं. इसके बाद अतिरिक्त बलों की भी तैनाती की गई है ताकि यातायात की व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे. किसी भी प्रकार की यात्रियों को परेशानी ना हो।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *