ट्रैफिक रूल की ऐसी की तैसी: एक ही बाइक पर पूरा परिवार, 8 लोगों के साथ गद्दा और रजाई भी

IMG 7062 jpegIMG 7062 jpeg

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाता दिख रहा है। ऐसे तो बाइक पर दो से अधिक लोगों के बैठने पर मनाही होती है लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में एक ही परिवार के 8 लोग बैठकर कहीं जाते नजर आ रहे हैं। इसको देखकर ट्रैफिक पुलिस के जवान भी हैरान हैं।

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाता दिख रहा है। ऐसे तो बाइक पर दो से अधिक लोगों के बैठने पर मनाही होती है लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में एक ही परिवार के 8 लोग बैठकर कहीं जाते नजर आ रहे हैं। इसको देखकर ट्रैफिक पुलिस के जवान भी हैरान हैं।

बाइक पर एक, दो या तीन नहीं बल्कि आठ लोग सवार थे। सभी एक ही परिवार के थे। पति-पत्नी और उनके 6 बच्चे एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। बाइक सवार ने हेलमेट भी नहीं पहना था। ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बाइक सवार को रोका तो जरूर लेकिन कार्रवाई करने के बजाए उसे जागरुक करते नजर आए।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने युवक को हिदायत दी कि वह आगे से ऐसा नहीं करे, अगर कोई हादसा हो जाता तो पूरा परिवार उसकी चपेट में आ जता और उनकी जान जा सकती थी। ट्रैफिक इंस्पेक्टर दिनेश पटेल ने बाइक चालक को चेतावनी दी कि वह आगे से ऐसा नहीं करे, इसके बाद उसे बिना फाइन किए ही जाने दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो शाहजहांपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp