स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में यातायात के बदले नियम, भारी वाहनों का प्रवेश बंद

GridArt 20230814 131007936

15 अगस्त को लेकर राजधानी दिल्ली में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस बीच यातायात व्यवस्था पर स्पेशल सीपी ट्रैफिक एसएस यादव ने यातायात नियमों संबंधित जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को रात 10:00 बजे से भारी वाहनों, वाणिज्यिक यातायात और मध्यम-माल वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। लाल किला क्षेत्र के पास और नई दिल्ली की कुछ सड़कों पर यातायात नियंत्रित रहेगा। चिन्हित सड़कों और वाहनों पर नियंत्रित आवाजाही की अनुमति होगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक भारी और वाणिज्यिक वाहनों को इस दौरान नियंत्रित किया जाएगा। इन वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए लगभग 3000 यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। ये ट्रैफिक पुलिसकर्मी राजधानी दिल्ली के प्रमुख जंक्शनों और दिल्ली के बॉर्डरों को ला किले से जोड़ने वाली सड़कों पर तैनात किए जाएंगे। विशेष पुलिस आयुक्‍त (यातायात) एसएस यादव ने कहा कि 14 अगस्त की रात 10 बजे से दिल्ली की सीमा से माल ले जाने वाले भारी और मध्यम वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। 15 अगस्त के कार्यक्रम के खत्म होने के बाद ही प्रवेश फिर से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि लाल किले के नजदीक जेएलएन मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और रिंग रोड के कुछ हिस्सों पर वाहनों की नियंत्रित आवाजाही रहेगी।

यात्रियों की सहूलियत का रखा जाएगा ध्यान

उन्होंने बताया कि इस दौरान यह भी ध्यान रखा जाएगा कि इन नियमों के तहत विशेष व आवश्यक सेवाएं न प्रभावित हों। साथ ही लाल किले के पास काफी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी ताकि लोगों को वे लोगों को रास्ता बताते रहें। एसएस यादव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर काफी संख्या में आम लोगऔर विभिन्न देशों को राजनयिक लाल किले पर होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए आएंगे। ऐसे में उनके वाहनों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.