पटना में यातायात को मिलेगी बड़ी राहत, मुख्यमंत्री ने सबवे और डबल डेकर फ्लाईओवर का किया निरीक्षण

IMG 3832IMG 3832

पटना (बिहार): राजधानी पटना में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए चल रहे निर्माण कार्यों की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को समीक्षा और निरीक्षण किया। उन्होंने पटना जंक्शन के पास निर्माणाधीन भूमिगत पैदल यात्री मार्ग (सबवे) और अशोक राजपथ पर डबल डेकर फ्लाईओवर के कार्यों का जायजा लिया।

पटना जंक्शन से जीपीओ तक सबवे का निर्माण

मुख्यमंत्री ने पटना जंक्शन से मल्टी-लेवल पार्किंग होते हुए जीपीओ गोलंबर तक बन रहे भूमिगत पैदल यात्री मार्ग (सबवे) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ट्रैवेलेटर, एस्केलेटर और यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता की जांच की।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बचे हुए कार्यों को शीघ्र पूरा कर परियोजना का शुभारंभ कराया जाए। उन्होंने कहा कि इस सबवे के शुरू होने से पटना जंक्शन क्षेत्र में भीड़भाड़ कम होगी और यातायात अधिक सुगम होगा।

440 मीटर लंबा यह सबवे पटना जंक्शन को बुद्ध स्मृति पार्क के पास बनने वाले जी+2 मल्टी मॉडल हब से जोड़ेगा। मल्टी मॉडल हब में निजी वाहनों, ऑटो, ई-रिक्शा और सिटी बसों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था होगी, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

अशोक राजपथ पर डबल डेकर फ्लाईओवर का निरीक्षण

इसके बाद मुख्यमंत्री ने अशोक राजपथ पर बन रहे डबल डेकर फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। यह फ्लाईओवर कारगिल चौक से एनआईटी मोड़ तक फैला हुआ है। मुख्यमंत्री ने गाड़ी से पुल के ऊपरी और निचले हिस्से का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फ्लाईओवर के शुरू होने से पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों समेत अशोक राजपथ क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी और क्षेत्र में ट्रैफिक जाम तथा गाड़ियों के शोर में कमी आएगी।

डबल डेकर फ्लाईओवर की कुल लंबाई 2.2 किलोमीटर है। ऊपरी फ्लाईओवर 2.2 किमी और निचला फ्लाईओवर 1.7 किमी लंबा है। इसे पीएमसीएच मल्टी-लेवल पार्किंग और कृष्णा घाट से भी जोड़ा जा रहा है, ताकि मरीजों और आगंतुकों को बेहतर सुविधा मिल सके। यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में शामिल है।

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव अनुपम कुमार, सचिव कुमार रवि, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेश पराशर सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Post
Recent Posts
whatsapp