भागलपुर के सराय से चंपानगर सड़क पर 10 दिनों तक बंद रहेगा आवागमन

112921ROAD102210 1689445859 1689445859 e1689681356785

 तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन द्वार से विश्वविद्यालय थाना और नरगा से लेकर चंपानगर तक तोड़ी गई सड़कों का मंगलवार से काम शुरू होगा। इसको लेकर सराय से लेकर विश्वविद्यालय, साहेबगंज, नरगा, चंपानगर पर वाहनों का परिचालन बाधित रहेगा। 10 दिनों तक सड़क निर्माण का कार्य होने के कारण ट्रैफिक पुलिस ने यह व्यवस्था लागू की है। इस दौरान चंपानगर की तरफ जाने वाले वाहनों को तातारपुर-असानंदपुर-परबत्ती-नाथनगर के रास्ते चंपानगर जाना होगा।

ट्रैफिक थानेदार ब्रजेश कुमार ने बताया कि सराय के पास वाहनों को रोका जाएग, जबकि बाइस बिग्घी के पास ही चंपानगर की तरफ जाने वाले वाहनों को रोकने के लिए जवान रहेंगे। इसके अलावा नरगा की तरफ जाने वाले वाहनों को भी रोका जाएगा। इसमें विशेष रूप से बड़े वाहन, चार पहिया और तीन पहिया वाहन हैं। थानेदार ने बताया कि इस बीच जिन लोगों का घर या कार्यालय है, वे गलियों से शार्टकट रास्ता लेकर अपने गंतव्य तक जा सकते हैं। उन्हें निर्माण स्थल के पास से होकर जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके लिए अतिरिक्त जवानों को लगाया जाएगा।

इस रूट में वाहनों का परिचालन रोकने के बाद तातारपुर-चंपानगर रूट पर काफी दबाव पड़ेगा। इसके अलावा गलियों में भी वाहनों के प्रवेश को लेकर जाम की स्थिति होगी। सबसे बड़ी दिक्कत वाहनों से टीएमबीयू, कॉलेजों और विभागों जाने वाले लोगों को होगी। हालांकि बाइक सवारों को लेकर पुलिस नरमी बरतेगी।

सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग से बढ़ी परेशानी

शहर में हर दिन जाम की भीषण स्थिति हो रही है। शहर के कई रूटों पर अवैध तरीके से पार्किंग ने ट्रैफिक की समस्या बढ़ा दी है। लोग सड़क के दोनों किनारों पर वाहनों को खड़ा कर देते हैं। इस वजह से सड़कों की चौड़ाई काफी कम हो जाती है। सड़कों पर कम जगह होने के कारण मिनट भर भी यदि वाहन रुकते हैं तो जाम की स्थिति हो जाती है। यह हालात शहर के महत्वपूर्ण रास्तों की है।

शहर में लगा भीषण जाम

शहर के कई इलाकों में सोमवार को भीषण जाम की स्थिति रही। भैरवा तालाब से लेकर विश्वविद्यालय तक सुबह ही भीषण जाम लग गया था। अतिरिक्त बलों की तैनाती के बाद भी जाम की स्थिति थी। लोगों के वाहनों को सड़कों पर ही रोक दिया गया था। इसके अलावा पाइप लाइन बिछाने को लेकर सड़क तोड़ी गयी है। इस वजह से आधे रास्ते पर ही वाहनों का परिचालन हो रहा है। बूढ़ानाथ जाने वाले रास्ते में भी जाम की स्थिति थी।

एमपी द्विवेदी रोड में बुरा हाल

स्टेशन चौक से कोतवाली जाने वाले एमपी द्विवेदी रोड कछ सबसे बुरा हाल है। उस रास्ते में कोई ऐसा दिन नहीं है, जब लोग जाम से जूझते हैं। वहां दवाइयों के थोक ओर खुदरा विक्रेता हैं। वे लोग सामानों की लोडिंग और अनलोडिंग दिन को ही करते हैं। इस वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके अलावा घंटाघर से खलीफाबाग चौक होते हुए कोतवाली चौक तक बुरी स्थिति होती है। यहां वाहन सड़कों पर जहां-तहां खड़े किये जाते हैं।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts