पटना। सूबे में सोमवार हादसों का दिन रहा। विभिन्न जिलों में हुए हादसों में कुल 19 लोगों की मौत हो गयी। दिल्ली से लुधियाना जा रहे सारण के रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों की सोमवार को सड़क हादसे में मौत हो गयी।
इसके अलावा सासाराम में पांच, आरा में चार, सारण में दो, गोपालगंज, गया मोतिहारी व समस्तीपुर में एक-एक की जान चली गयी। इनमें अधिकतर हादसे महाकुम्भ से लौटने के दौरान हुए। रोहतास के चेनारी थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर प्राथमिक विद्यालय सरैया के ओवरब्रिज के समीप ट्रक और पिकअप वैन में भीष टक्कर हो गई। जिसपर सवार पश्चिम बंगाल से प्रयागराज जा रहे दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतकों के नाम पश्चिम बंगाल के बांकुरा निवासी हरि सरोदार (48) व बंसी मंडल (35) हैं। शिवसागर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर रविवार की देर रात मोर गांव के समीप सड़क पार कर रहे एक अधेड़ सरदार राम को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। वहीं परसथुआ में भी दो लोगों की हादसे में जान चली गयी।
आरा-पटना हाइवे पर भोजपुर के गीधा अंडरपास के समीप तेज रफ्तार वाहन ने पैदल जा रहे एक वर्कशॉप के दो कामगारों आरा-पटना हाइवे पर भ् रौंद दिया। मृतकों में रोहतास के महरनियां गांव निवासी बिहारी सिंह का पुत्र पप्पू कुमार और कैमूर जिले के मझाड़ी गांव निवासी ललन साह का पुत्र अनिल कुमार गुप्ता हैं।
पीरो थाना क्षेत्र के पर्वतपुर और ओझवलिया मोड़ के बीच ट्रक ने ट्यूशन पढ़ने जा रही एक छात्रा रचना को रौंद दिया। भोजपुर में महाकुंभ संगम में डुबकी लगाने के बाद प्रयागराज से बाइक से पटना लौट रहे दो छात्रों को किसी वाहन ने कुचल दिया। गोपालगंज में एनएच 27 पर सोमवार को ट्रक की चपेट में आने से शहर के मौनिया चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक के कैश विभाग के सहायक प्रबंधक की मौत हो गई। मृतक पटना जिले के बेउर थाना क्षेत्र के बेतौरा गांव के महेश चौधरी के पुत्र टिंकू कुमार थे। मोतिहारी जिले के डुमरियाघाट में हादसे में एक बच्ची की मौत हो गयी।
पंजाब के फतेहपुर साहिब में डिवाइडर से टकरायी कार, सारण के चार लोगों की गई जान
दाउदपुर(मांझी)। सारण जिले के एक ही परिवार के चार लोगों की सोमवार को पंजाब में सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल है।
सभी लोग महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। वहां से लौटने के बाद वे पहले दिल्ली पहुंचे और फिर दिल्ली से लुधियाना स्थित अपने आवास जा रहे थे। इस दौरान पंजाब के फतेहपुर साहिब जिले के मंडी गोबिंदगढ़ के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। मृतकों में दाउदपुर थाना क्षेत्र के सोनिया गांव निवासी लोको पायलट से रिटायर 65 वर्षीय रामेश्वर साह, उनकी पत्नी 62 वर्षीय मीना देवी, पीएनबी पंजाब में बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत 35 वर्षीय पुत्र दिनेश साह व आठ महीने की मासूम बच्ची हैं।