गंगा नदी में दर्दनाक हादसा: मुख्यमंत्री ने की अनुग्रह अनुदान की घोषणा, मृतकों के परिवारों को मिलेंगे 4-4 लाख रुपये

IMG 1488IMG 1488

पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर गंगा नदी में नहाने के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में चार युवकों की डूबने से मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और इसे अत्यंत दुखद बताया है।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान राशि प्रदान करने का निर्देश दिया है। साथ ही, उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को धैर्य और संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार हर दुःखद परिस्थिति में जनता के साथ खड़ी है। अनुग्रह अनुदान के जरिए परिवारों को आर्थिक सहयोग दिया जाएगा, ताकि वे इस कठिन समय में मजबूती से आगे बढ़ सकें।

Related Post
Recent Posts
whatsapp