Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मंदसौर में दर्दनाक हादसा: कुएं में गिरी वैन, 11 की मौत

ByKumar Aditya

अप्रैल 28, 2025
images 4 2

मंदसौर, मध्य प्रदेश।रविवार को मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार वैन ने बाइक को टक्कर मारी और इसके बाद नियंत्रण खोते हुए बिना मुंडेर वाले कुएं में गिर गई। इस हादसे में कुल 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोगों को बचा लिया गया।

पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मनोज सिंह के अनुसार, वैन में कुल 13 लोग सवार थे। इनमें से 9 की मौत मौके पर हो गई और एक अन्य का शव अभी तक कुएं से बाहर नहीं निकाला जा सका है। बाइक सवार और कुएं में बचाव के लिए उतरे मनोहर नामक ग्रामीण की भी मौत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह लगता है कि वैन चालक ने बाइक को टक्कर मारी और इसके बाद वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे के समय वैन सवार सभी लोग आंतरी माता जी के दर्शन के लिए जा रहे थे।

घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों की मदद से शवों को बाहर निकाला जा रहा है। वैन सवार सभी लोग रतलाम के निवासी बताए जा रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *