नोएडा के सोम बाजार मेले में दर्दनाक हादसा, झूले से गिरने से महिला की मौत, बच्चा घायल

GridArt 20230907 123727318GridArt 20230907 123727318

नोएडा के सेक्टर-45 स्थित सोमबाजार में लगे सावन मेले में दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां झूले से उतरते वक्त गिरने से एक महिला की हुई मौत और दो लोगों के घायल होने के मामले में मृतका के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने गुरुवार को बताया कि झूले के दो कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। झूले का मालिक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। इस हादसे में एक महिला और एक बच्चा घायल हो गया। घायल महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है और बच्चों को हल्की चोट लगी है।

रिश्ते में सास बहू लगती हैं दोनों महिलाएं

वर्मा ने बताया कि सेक्टर 45 स्थित सोम बाजार में मेले में एक झूले पर दो महिलाओं समेत कुछ लोग झूला झूल रहे थे। झूले से उतरने के दौरान दो महिलाएं और एक बच्चा लड़खड़ाकर नीचे गिर गए। इस हादसे में सदरपुर की रहने वाली 60 वर्षीय ऊषा की गर्दन की हड्डी टूट गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दूसरी घायल महिला शालू के पैर में और बच्चे को हल्की चोट लगी है। दोनों महिलाएं रिश्ते में सास बहू लगती हैं।

पुलिस हिरासत में दो लोग

सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस मामले में झूले के मालिक और उसे चलाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मृतका ऊषा के बेटे रवि ने धारा 304 तथा 325 के तहत थाना सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने झूला चला रहे दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp