समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में बेकाबू ट्रक ने भेड़ों के झुंड को कुचल दिया। वहीं इस घटना में 100 से अधिक भेड़ों की मौत हो गई। हादसे के बाद पशु पालकों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा चौक की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है किसान खेतों में में उपज की बढ़िया पैदावार के लिए भेड़ पालकों को बुलाते हैं और अपने खेत मे रात भर भेड़ को बैठवाते हैं। जिसकी एवज में वे किसानों को पैसा भी देते हैं। इसी क्रम में आधा दर्जन भेड़ पालक अपने भेड़ लेकर सिंघिया से कुशेश्वरस्थान की ओर जा रहे थे तभी एक अनिंयत्रित ट्रक भेड़ों के झुंड को अपनी चपेट में लेकर रौंद डाला। इस हादसे में 100 से अधिक भेड़ों की मौत हो गई। सारी सड़क खून से लथपथ हो गई। वहीं भेड़ पालकों में हा-हाकार मच गई।
वहीं हादसे के बाद ट्रक का ड्राईवर व खलासी फरार हो गए। इस घटना में पीड़ित भेड़ पालकों को करीब 15 लाख का नुकसान होने की आशंका है। वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया।