Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सीतामढ़ी में दर्दनाक हादसा: मिट्टी काटने के दौरान पोखर में डूबीं 5 बच्चियां, 3 की मौत

ByLuv Kush

अप्रैल 23, 2025
IMG 3696

सीतामढ़ी (बिहार): जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जिसमें पोखर में डूबने से तीन बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब पांच बच्चियां मिट्टी काटने के लिए पोखर के पास गई थीं। पैर फिसलने से दो बच्चियां पानी में डूबने लगीं, जिन्हें बचाने के प्रयास में बाकी तीन भी पानी में उतर गईं।

तीन बच्चियों की मौत, दो को बचाया गया

स्थानीय लोगों की तत्परता से दो बच्चियों को बचा लिया गया, जबकि तीन को नहीं बचाया जा सका। मृत बच्चियों की पहचान सुधा कुमारी (9 वर्ष, पिता मिथुन राय), नंदनी कुमारी (8 वर्ष, पिता रविन्द्र राय), और आरती कुमारी (13 वर्ष, पिता उमा राय) के रूप में हुई है। वहीं, रितु कुमारी (12) और प्रियांशु कुमारी (13) को साहसी युवक विमलेश कुमार ने पोखर में कूदकर बचाया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

स्थानीय युवक बना देवदूत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब बच्चियां डूब रही थीं, तभी गांव की एक लड़की रोशनी कुमारी भागकर गांव की ओर दौड़ी। उसी दौरान पास में मौजूद विमलेश कुमार ने बहादुरी दिखाते हुए पोखर में छलांग लगाई और दो बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाला। लेकिन तीन बच्चियां गहराई में जा चुकी थीं, जिन्हें बचाना संभव नहीं हो पाया।

गांव में मातम, प्रशासन मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। बाजपट्टी थाना के एसआई पंकज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया।

घटना से गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की गंभीरता को देखते हुए बाजपट्टी विधायक मुकेश यादव और जिला पार्षद देवेंद्र यादव भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया।

पुलिस कर रही जांच

बाजपट्टी थाना के पुलिस पदाधिकारी जगेश्वर प्रसाद ने कहा, “सूचना मिली कि बच्चियां पोखर में डूब गई हैं। सभी मिट्टी निकालने गई थीं। एक को बचाने में बाकी भी डूब गईं। दो को ग्रामीणों ने बचा लिया जबकि तीन की मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *