नूंह (हरियाणा), 27 अप्रैल।दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह भीषण हादसे में तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने सड़क पर सफाई कर रहे 11 सफाईकर्मियों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में छह महिलाओं समेत सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने हादसे के आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह दुर्घटना नूंह जिले के इब्राहिमबास गांव के पास हुई। पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब 10 बजे सफाईकर्मी एक्सप्रेसवे पर कार्यरत थे, तभी दिल्ली से पलवल की ओर जा रहे तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने नियंत्रण खोकर उन्हें कुचल दिया। ट्रक दुर्घटना के बाद डिवाइडर से टकराकर रुका।
पुलिस ने बताया कि सभी मृतक आसपास के गांवों के निवासी थे। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि कुछ महिलाओं के शवों के टुकड़े हो गए, जिससे घटना स्थल का दृश्य बेहद भयावह हो गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।