हरियाणा के नूंह में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 6 मजदूरों की मौत हो गई है और पांच गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना थाना फिरोजपुर झिरका सीमा के अंतर्गत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर इब्राहिमबास गांव के पास की है। दरअसल, तेज रफ्तार पिकअप ने सफाई कार्य में जुटे कर्मचारियों को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में छह सफाई कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये भीषण हादसा शनिवार सुबह हुआ। करीब 10 सफाई कर्मचारी एक्सप्रेसवे पर सफाई कार्य कर रहे थे। अचानक आई तेज रफ्तार पिकअप ने इन कर्मचारियों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छह कर्मचारियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायल पांच कर्मचारियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। देखते ही देखते सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई। एंबुलेंस, रोड सुरक्षा एजेंसी के वाहन और पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं। हादसा इतना भयानक था कि कई शवों के टुकड़े अलग-अलग हो गए। हादसे को अंजाम देने वाली पिकअप गाड़ी आधा किलोमीटर दूर एंगल से टकराने के बाद पलट गई। वहीं हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।