नालंदा में दर्दनाक सड़क हादसा, गर्भवती महिला समेत 4 लोगों की मौत

1200 675 23286221 thumbnail 16x9 accident

नालंदा: बिहार के नालंदा में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां भीषण सड़क हादसे में गर्भवती महिला समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं गंभीर रूप से जख्मी 4 लोगों का हायर सेंटर विम्स पावापुरी में इलाज चल रहा है. इसमें तीन की हालात नाजुक बनी हुई है. वहीं घटना के बाद हाइवा चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला है.

हादसे में गर्भवती महिला की मौत

पहली घटना पावापुरी ओपी क्षेत्र के चोरसुआ पुल की है, जहां बाइक सवार भाई-बहन को हाइवा ने टक्कर मार दिया. जिससे बाइक पर सवार गर्भवती महिला की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप जख्मी हो गया. मृतका की पहचान नवादा जिला के खराट गांव निवासी शादाब खान की 22 वर्षीय पत्नी सदफ खातून और जख्मी भाई की पहचान अल्तमश के रूप में हुई है.

डॉक्टर के पास जा रही थी गर्भवती महिला

जख्मी अल्तमश ने बताया कि वो अपनी बहन को मेडिकल जांच के लिए बिहारशरीफ लाया था. वापस लौटने के दौरान बकरा गांव के पास चोरसुआ पुल पर हाइवा ने टक्कर मार दी. जिससे सदफ खातून की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और वह जख्मी हो गया. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया है.

“मैं अपनी बहन को मेडिकल जांच के लिए बिहारशरीफ ले गया था. वहां से हम दोनों बाइक पर वापस घर लौट रहे थे, उसी दौरान चोरसुआ पुल पर हाइवा ने टक्कर मार दी. में बहन की मौके पर ही मौत हो गई और मैं गंभीर रूप से जख्मी हो गया.”-परिजन

हाइवा और ऑटो की टक्कर में तीन की मौत

वहीं दूसरी घटना छबिलापुर थाना क्षेत्र प्रगति पैट्रोल पंप के पास की है. यहां भी एक हाइवा ने ऑटो में टक्कर दी. इस हादसे में ऑटो पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी का इलाज विम्स पावापुरी हायर सेंटर में चल रहा है. मृतकों में एक महिला की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र बरनौसा गांव निवासी गौतम कुमार की पत्नी कंचन देवी के रूप में हुई है, जबकि अन्य दो मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

तीन की हालत गंभीर

बता दें कि पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है. वहीं हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में बरनौसा की प्रियंका देवी, रिंकी देवी और पंडारक छपरा के निवासी तारिणी प्रसाद के पुत्र रवि रंजन प्रसाद शामिल हैं. सभी घायलों को राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पावापुरी रेफर कर दिया गया है.

क्या कहती है पुलिस

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सभी मृतक और घायल सरबहदा गांव से ऑटो में सवार होकर अपने गांव बरनौसा लौट रहे थे. उसी दौरान रास्ते में एक हाइवा ने ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी कुमार ओमकेश्वर, डीएसपी सुनील कुमार सिंह, इंस्पेक्टर संजय कुमार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. राजगीर डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी है.

“एक हाइवा ने ऑटो में टक्कर दी. इस हादसे में ऑटो पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दो मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. घटना की जांच की जा रही है.” – सुनील कुमार, डीएसपी, राजगीर

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.