Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पूर्णिया में दर्दनाक सड़क हादसा, मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत

ByKumar Aditya

दिसम्बर 21, 2024
IMG 20241221 152420

बिहार में पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि काठपुल के समीप मिट्टी लदे ट्रैक्टर और बाइक के बीच टक्कर हो गयी। इस घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान अमौर प्रखंड के धुरवेली पंचायत के वार्ड 16 निवासी मो. सद्दाम और बिशनपुर पंचायत अंतर्गत कासीबाड़ी निवासी सरफराज के रूप में की गयी है। दोनों रिश्ते में भाई थे।

सूत्रों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतकों के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से मौत हुई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *