बिहार में सड़क हादसों के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से सटे इलाके मसौढ़ी से निकल कर सामने आ रही है। जहां सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पटना में दो अलग-अलग सड़क हादसों में में 4 लोगो की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चारों बाइक पर सवार होकर कही जा रहे थे। घटना मसौढ़ी अनुमंडल थाना क्षेत्र के धनरुआ और पीपरा थाना क्षेत्र में हुई। बताया जा रहा है कि सड़क हादसा दो जगहों पर हुआ है। इन दो हादसों में 4 लोगों की मौत हुई है।
वहीं, पहली घटना बिहटा सरमेरा सड़क पर हुई। जिसमें लोदीपुर के समीप एक बाइक डीभाईडर से टकरा गई। जिससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। दोनों मृतक संतोष कुमार और रविकांत कुमार बिहारशरीफ के टिकलीपर के रहने वाले थे। जो बाइक पर सवार होकर सुबह घर से निकले थे।