Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जलगांव में ट्रेन हादसा, 12 की मौत

ByKumar Aditya

जनवरी 23, 2025
images 68

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार को आग लगने की अफवाह के बाद पुष्पक एक्सप्रेस से पटरी पर कूदे 12 यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस से कट गए। दुर्घटना में 20 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस बुधवार शाम पांच बजे महाराष्ट्र के पचोरा (जलगांव के आगे) पहुंची तभी ट्रेन में ट्रेन में चिंगारी उठता देख आग लगने की अफवाह फैल गई। इस पर यात्रियों ने चेन खींच ट्रेन रोक दी और उतरकर पटरी पर खड़े हो गए। इसी बीच, दूसरी दिशा से दिल्ली आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने पटरी पर खड़े यात्रियों को रौंद दिया। मध्य रेलवे के प्रवक्ता स्वपनिल नीला ने बताया कि तत्काल राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटनास्थल पर पटरी पर काम चल रहा था। यहीं ट्रेन की गति धीमी करने के दौरान चिंगारी उठी और यात्री दहशत में आ गए। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच टीम घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के साथ रेल यात्रियों के बयान दर्ज करेगी। दोनों ट्रेन के पायलट, गार्ड समेत अन्य स्टाफ से भी पूछताछ की जाएगी।

मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी

घटना की सूचना के बाद वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। भुसावाल के डीआरएम समेत अन्य अधिकारी और सेक्शन इंजीनियर भी मौके पर हैं। राहत और बचाव अभियान के लिए भी टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। घटना की जांच में भी टीमें जुट गई हैं और जरूरी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *