पटना में भीषण गर्मी में ट्रेन का सफर बना मुसीबत, 10 से 12 घंटा लेट चल रही कई ट्रेन

GridArt 20240522 181049128

भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाई है, जिससे यात्रियों को कोई असुविधा न हो और वो आसानी से यात्रा कर सकें. वहीं बिहार में पर रही भीषण गर्मी में ट्रेन का सफर यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया है. चिलचिलाती गर्मी में ट्रेन लेट होने से यात्री परेशान हैं. इन दिनों कई ट्रेन दस से बारह घंटे देरी से चल रही हैं, जिसकी वजह से यात्री परेशान हो रहे हैं ।

ट्रेन से सफर करने वाले मरीजों की बढ़ी परेशानी: पटना के दानापुर स्स्टेशन पर इस गर्मी में यात्री खुले आसमान के नीचे ट्रेनों के आने का इंतजार करते नजर आए. वहीं कोई ट्रेन में हाथ वाले पंखे का इस्तेमाल कर रहा है. कोई खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर है. सबसे बुरी स्थिति तो उन यात्रियों की है जिन्हें कहीं इलाज के लिए जाना है. बच्चे भी गर्मी से परेशान है।

ट्रेन हुई 12 से 13 घंटा: तस्वीर में देख सकते हैं कि महिलाएं अपने छोटे छोटे बच्चों को किस तरह से जमीन पर लेटा हाथों से हवा कर रही है. यात्रियों का कहना है कि ट्रेनें बहुत लेट से चल रही है. कई ट्रेन तो 12 से 15 घंटा लेट है. वहीं यात्री रंजीत पासवान ने बताया कि कल से ही इंटरसिटी से जय नगर से दानापुर आए हैं. इंटरसिटी में न तो पंखा था ना ही लाइट थी. यहां आने के बाद ट्रेन 12 से 13 घंटा लेट है. प्लेटफॉर्म टिकट के भी दो घंटा बीतने के बाद टीसी द्वारा पकड़ लिया जाता है।

“दिल्ली जाना है 2 बजे से बैठा हूं. अभी तक ट्रेन नहीं आई है. ट्रेन छह से सात घंटा लेट है, छोटे-छोटे बच्चे हैं और काफी गर्मी है. स्स्टेशन पर कोई कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है, यहां तक कि सरकारी शौचालय में भी पैसा वसूला जा रहा है.”-कुंदन सिंह, यात्री

यात्रियों ने जताई नाराजगी: बता दें कि लगातार पटना दानापुर स्टेशन पर 12 से 13 घंटा देरी से रेल गाड़ी चल रही हैं. इस को लेकर यात्रियों ने विरोध जताया है. वहीं इस भीषण गर्मी से आम जन काफी परेशानी झेल रहे हैं. जब ट्रेनों के लेट से चलने के संबंध में रेल अधिकारी से जानने की कोशिश की गई तो कोई भी अधिकारी कैमरा के सामने बोलने से बचते रहें।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.