Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जरूरत के अनुसार होगा ट्रेन का संचालन: अश्विनी वैष्णव

ByKumar Aditya

जनवरी 30, 2025
Ashwani Vaishnav jpg

नई दिल्ली, एजेंसी। महाकुम्भ में भगदड़ की घटना के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि जैसी भी जरूरत होगी प्रयागराज से ट्रेन का संचालन उसी अनुसार होगा। मंत्रालय के अनुसार भगदड़ के बाद दिल्ली के रेल भवन में यात्री सेवाओं की निगरानी के लिए गठित वॉर रूम का रेल मंत्री ने मुआयना किया।

यहां उन्होंने यात्री सुविधाओं के साथ ट्रेन के संचालन से जुड़ी जानकारी और सेवाओं का आकलन किया। रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रसारण विभाग के एक्जक्यूटिव डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि रेल मंत्री ने अधिकारियों को स्थिति पर नजर बनाए रखने और योजना के अनुसार ट्रेन का संचालन करने का निर्देश दिया है। रेलवे हर स्थिति से निपटने को तैयार है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि प्रयागराज से ट्रेन के संचालन और सेवाओं को सबसे पहले प्राथमिकता दी जा रही है। रेल अधिकारियों ने बताया कि महाकुम्भ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह के संकट का सामना न करना पड़े इसके लिए स्टेशनों पर निगरानी की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *