भागलपुर:भागलपुर में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 को सफल बनाने के उद्देश्य से आज समीक्षा भवन में वॉलिंटियर्स को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के प्रतिनिधियों द्वारा 60 युवा खिलाड़ियों को, जो विभिन्न खेलों से जुड़े हैं, वॉलिंटियर्स के रूप में प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व जिला खेल पदाधिकारी दरभंगा श्री परिमल, खेल प्रबंधन इकाई की सुश्री आकांक्षा दहाट, प्रणाली भोसले एवं करण ठाकुर ने किया। वॉलिंटियर्स को खिलाड़ियों के स्वागत, सहयोग और सुविधा से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई और खेल भावना के महत्व से भी अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा,
“हमने सोचा है कि खेल से जुड़े युवाओं को इस अवसर का हिस्सा बनाया जाए, ताकि वे राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ काम करके अनुभव प्राप्त कर सकें और उनके विशिष्ट गुणों से प्रेरणा ले सकें।”
उन्होंने वॉलिंटियर्स को निर्देश दिया कि खिलाड़ियों के प्रति विनम्र व्यवहार अपनाना अनिवार्य है। खिलाड़ियों के हर कार्यक्रम से एक घंटा पहले उपस्थित रहना, उनका गर्मजोशी से स्वागत करना, प्रोटोकॉल का पालन करना और गोपनीयता बनाए रखना वॉलिंटियर्स की प्राथमिक जिम्मेदारी होगी। साथ ही, वॉलिंटियर्स को ड्रेस कोड और पहचान पत्र के साथ रहना आवश्यक बताया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि,
“बिहार अपनी अतिथि सत्कार परंपरा के लिए जाना जाता है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि हमारे मेहमान खिलाड़ियों को कोई असुविधा न हो।”
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह ने भी वॉलिंटियर्स से अपेक्षा की कि वे प्रशिक्षण में दी गई सभी बातों का शत-प्रतिशत पालन करें। प्रशिक्षण सत्र में अपर समाहर्ता श्री दिनेश राम, संयुक्त निदेशक जन संपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता और जिला खेल पदाधिकारी श्री जय नारायण सिंह भी उपस्थित थे।