भागलपुर समेत पूरे बिहार में कोहरे से ट्रेनें घंटों लेट

20250105 092156

भागलपुर/पटना। बिहार के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार को घना कोहरा छाये रहने और भीषण ठंड से जनजीवन पर असर पड़ा है। कम दृश्यता की वजह से दिल्ली से भागलपुर आने वाली ट्रेनें करीब नौ घंटे विलंब से पहुंचीं। इनमें ब्रह्मपुत्र मेल, विक्रमशिला एक्सप्रेस व गरीब रथ एक्सप्रेस शामिल हैं। वहीं, पटना में भी 14 ट्रेनें करीब 12 घंटे तक लेट रहीं। इसके अलावा पटना, दरभंगा और गया एयरपोर्ट पर आने और यहां से उड़ान भरने वाले करीब 25 विमान शनिवार को रद्द रहे।

राज्य के 19 जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे है। मौसम विभाग ने रविवार को उत्तर पूर्व भाग के अधिकांश जिलों में अति घना कोहरा छाया रहने का पूर्वानुमान जाहिर करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। घने कोहरे की वजह से शनिवार को ट्रेनों और विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ। सुबह 11 बजे तक पटना एयरपोर्ट पर दृश्यता दो मीटर से भी कम रही। इससे पटना में दोपहर एक बजे तक कोई विमान नहीं उतर सका। पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट सुबह एक बजकर आठ मिनट पर दो घंटे 38 मिनट की देरी से पहुंची।

उधर, गया से इंडिगो की घरेलू उड़ान गया-दिल्ली तथा गया-कोलकता रद्द रही। थाइलैंड से गया आने वाली फ्लाइट भी रद्द कर दी गई। वहीं दरभंगा से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु आने और जाने वाली सभी 12 उड़ानें रद्द रहीं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.