छठ महापर्व पर बिहार जाने वाली ट्रेनें अभी से फुल, सिर्फ इन ट्रेनों में सीटें उपलब्ध

train railways

छठ महापर्व के दौरान बिहार जाने वाली अधिकांश ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। 16 नवंबर से ही ट्रेनों में सीटें नहीं मिल रही हैं। सिर्फ वंदे भारत और जनशताब्दी में सीटें उपलब्ध हैं, लेकिन अन्य सभी ट्रेनों में सीटें नहीं है।

ऐसे में छठ के दौरान घर जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती हैं। वहीं रांची रेल मंडल द्वारा सिर्फ जयनगर और गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है, जबकि छठ में भी स्पेशल ट्रेनों की मांग बढ़ जाती है।

हालांकि, रेलवे का दावा है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए मुख्यालय से स्पेशल ट्रेन का प्रस्ताव समय-समय पर भेजा जाता है। वर्तमान में जरूरत जयनगर और गोरखपुर एक्सप्रेस की है। इसलिए इसका प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है।

अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा

रांची रेल मंडल के सीपीआरओ निशांत कुमार ने बताया कि रांची रेल मंडल से खुलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर अतिरिक्त कोच लगाया जाता है। इस दौरान भी लगाया जाएगा। ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों को सीट उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जाएगा।

पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस, कोसी सुपर एक्सप्रेस, हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के यही हाल हैं। हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस में 16 और 17 नवंबर को सीट खाली नहीं है। 18 नवंबर को कुछ सीटें खाली जरूर हैं, लेकिन वह भी जल्द फुल हो जाएंगी।

बिहार जाने वाली ट्रेन : हटिया- पटना (16 नवंबर)

पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस

स्लीपर आरएसी 51
थर्ड एसी वेटिंग लिस्ट 22

वंदे भारत एक्सप्रेस

सीसी उपलब्ध 256
इसी वेटिंग लिस्ट 1

हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस

स्लीपर वेटिंग लिस्ट 55
थर्ड एसी वेटिंग लिस्ट 34
सेंकेंड एसी वेटिंग लिस्ट 15
फर्स्ट एसी वेटिंग लिस्ट 2

कोसी सुपर एक्सप्रेस

टूएस वेटिंग लिस्ट 155
स्लीपर वेटिंग लिस्ट 43
सीसी वेटिंग लिस्ट 11
थर्ड एसी वेटिंग लिस्ट 24
सेकेंड एसी वेटिंग लिस्ट 11

बिहार जाने वाली ट्रेन : हटिया- पटना (17 नवंबर)

पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस

स्लीपर आरएसी 51
थर्ड एसी वेटिंग लिस्ट 23

हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस

स्लीपर आरएसी 93
थर्ड एसी आरएसी 19
सेंकेंड एसी वेटिंग लिस्ट 6
फर्स्ट एसी वेटिंग लिस्ट 2

वंदे भारत एक्सप्रेस

सीसी उपलब्ध 334
इसी उपलब्ध 25

पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस

टूएस उपलब्ध 1055
सीसी उपलब्ध 75

कोसी सुपर एक्सप्रेस

टूएसी वेटिंग लिस्ट 5
स्लीपर वेटिंग लिस्ट 30
सीसी वेटिंग लिस्ट 8
थर्ड एसी वेटिंग लिस्ट 10
सेकेंड एसी वेटिंग लिस्ट 7
Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts