कुंभ के कारण ट्रेनों को किया डायवर्ट

images 71images 71

भागलपुर। कुंभ यात्रा को लेकर कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। जिसमें 15743 बालुरघाट-भटिंडा जं. फरक्का एक्सप्रेस 28 और 29 जनवरी को और 15744 भटिंडा जंक्शन-बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस 28 जनवरी को दोनों दिशाओं में अपने मौजूदा मार्ग वाराणसी-जफराबाद जंक्शन-अयोध्या कैंट-बाराबंकी जंक्शन-लखनऊ के बजाय वाराणसी-जफराबाद जंक्शन-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जाएगी।

इसके अलावा कुंभ यात्रा के कारण इन ट्रेनों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। इसको लेकर यात्रियों के लिए सूचना भी जारी कर दी गई है। ट्रेन संख्या 12367 भागलपुर-नई दिल्ली विक्रमशिला एक्सप्रेस 28-29 जनवरी, 02, 03 फरवरी, ट्रेन संख्या 12368 नई दिल्ली-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 29, 30 जनवरी को रद्द कर दिया गया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp