भागलपुर। नए साल में कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। यदि आप एक जनवरी से कहीं भी यात्रा करने की सोच रहे हैं तो ट्रेन की समय सारिणी का अवलोकन एक बार जरूर कर लें।
भागलपुर से खुलने वाली और इस स्टेशन होकर चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी, जनसेवा एक्सप्रेस, वंदे भारत भारत एक्सप्रेस सहित 11 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। पूर्व रेलवे के अधिकारिक सूचना के अनुसार मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों की गति को बढ़ाकर 05 से 55 मिनट और ईएमयू, डेमू पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन समय-सारणी में छह से 20 मिनट तक बदलाव किया गया है। परिचालन की नई समय सारणी एक जनवरी से प्रभावी होगा। नई समय-सारिणी के अनुसार ट्रेनें चलेंगी। यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर की गई है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार परिचालन की नई समय सारणी में जिस ट्रेन के भागलपुर पहुंचने और रवाना होने के समय दर्शाए नहीं गए हैं वह पूर्व के तय समय-सारणी पर भागलपुर आएगी और खुलेगी। उक्त आशय की जानकारी मालदा रेल मंडल के पीआरओं ने दी है।