बिहार में 8 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर, सेंथिल कुमार बने गृह सचिव; देखें लिस्ट

GridArt 20230612 130252845

नीतीश सरकार ने पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इनके साथ ही सात अन्य आईएएस अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने रविवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। अभी पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक इंजीनियर नीरज सक्सेना थे । इनको भागलपुर में अगुवानी घाट पुल के ध्वस्त होने के मामले में पथ निर्माण विभाग द्वारा नोटिस दी गई है। सक्सेना से 15 दिनों के अन्दर जवाब मांगा गया है।

वहीं, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के सचिव के सेंथिल कुमार को गृह विभाग का सचिव बनाया गया है। जबकि, नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी प्रभाकर को स्थानांतरित करते बिहार राज्य योजना पार्षद का विशेष सचिव बनाया गया है। कारा एवं सुधार महानिरीक्षक शीर्षत कपिल अशोक को बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है। वित्त विभाग के अपर सचिव मिथिलेश मिश्र को निदेशक मध्याहन भोजन के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

अधिसूचना के अनुसार निदेशक पंचायती राज विभाग आनंद शर्मा को नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी हैं। ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव आदित्य प्रकाश का स्थानांतरण नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के पद पर किया गया है। वे बिहार राज्य संचरण कंपनी के एमडी का कार्य भी देखेंगे। हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय के निदेशक विकेक रंजन मैत्रेय को नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts