Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में 4 जिलों के एसपी समेत 8 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर, सम्राट चौधरी के खास को मिली खगड़िया की कमान

BySumit ZaaDav

मार्च 6, 2024 #Bihar News, #The voice of Bihar
GridArt 20240306 135135842

लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले बिहार में ताबड़तोड़ तबादलों का दौर जारी है. राज्य सरकार ने आज कुल 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिसमें चार जिलों के एसपी शामिल हैं. सरकार ने खगड़िया, वैशाली, किशनगंज और अरवल में नये एसपी की तैनाती की है. खास बात ये भी है कि अपने कारनामों से नीतीश के कोपभाजन बने चंदन कुशवाहा को मलाईदार पोस्टिंग मिल गयी है. उन्हें खगड़िया का एसपी बनाया गया है. चर्चा ये है कि सम्राट चौधरी की सिफारिश पर चंदन कुशवाहा को कोल्ड स्टोरेज से निकाल कर फील्ड में भेजा गया है।

NewsDeatils79daf915296548a8994d7789c4c5aec091

NewsDeatilse69071c5640d48349c62f4f7c63cdcd792