Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में IAS अधिकारियों का तबादला, आरसीपी सिंह के दामाद समेत कई जिलों के DM का ट्रांसफर

BySumit ZaaDav

सितम्बर 27, 2023
GridArt 20230927 075125039

बिहार की नीतीश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से जुड़े 9 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. राज्य सरकार ने जमुई, शिवहर, मुंगेर, सासाराम, किशनगंज, औरंगाबाद के जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया है. बड़े स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी को लेकर बिहार सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. आरसीपी सिंह के दामाद सुहर्ष भगत को राज्य स्वास्थ्य समिति में अपर कार्यपालक निदेशक बनाया गया है।

जमुई के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह को स्थानांतरित कर मुंगेर का डीएम बनाया गया है. जबकि प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार को शिवहर का जिलाधिकारी बनाया गया है. मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव राकेश कुमार को जमुई का डीएम बनाया गया है. मुंगेर के डीएम नवीन कुमार को रोहतास सासाराम का डीएम बनाया गया है।

किशनगंज के डीएम श्रीकांत शास्त्री को औरंगाबाद का डीएम बनाया गया है. वित्त विभाग में संयुक्त सचिव तुषार सिंगला को किशनगंज का डीएम बनाया गया है. रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार को नगर विकास आवास विभाग में अपर सचिव बनाया गयाहै. औरंगाबाद के डीएम सुहर्ष भगत को अपर कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के पद पर स्थापितकिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *