Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

परिवहन विभाग के 231 निरीक्षक- अवर निरीक्षकों का ट्रांसफऱ-पोस्टिंग, लिस्ट में एक बेहद खास…फिर से चेकपोस्ट पर मिली जगह, पूरी सूची देखें…

ByLuv Kush

जनवरी 31, 2025
IMG 0357

परिवहन विभाग में बड़े पैमाने पर प्रवर्तन निरीक्षक-अवर निरीक्षकों का तबादला किया गया है. परिवहन विभाग ने 231 दारोगा-इंस्पेक्टर रैंक के कर्मियों को इधऱ से उधऱ किया है. लिस्ट में एक ऐसे प्रवर्तन अवर निरीक्षक हैं, जो सबमें खास हैं. 15 वें नंबर पर गरीयान मृत्युंजय हैं, जो अब तक दालकोला चेकपोस्ट पूर्णिया में पदस्थापित थे. इन्हें फिर से चेकपोस्ट पर ही तैनाती की गई है. गरीयान मृत्युंजय को अब गोपालगंज के बलथरी चेकपोस्ट पर तैनात किया गया है.

बलथरी चेकपोस्ट पर तैनात अमरेन्द्र कुमार को वैशाली भेजा गया है. वहीं अंजनी कुमार पाठक जो गया में थे, इन्हें पटना में पदस्थापित किया गया है. कुंदन कुमार जो किशनगंज में थे, इन्हें बगल के चेकपोस्ट दालकोला पूर्णिया में पदस्थापित किया गया है. ललित कुमार दुबे को दरभंगा से बलथरी चेकपोस्ट पर पोस्टिंग दी गई है. वहीं शैलेन्द्र कुमार को भी बलथरी चेकपोस्ट पर तैनाती की गई है.

पूरी सूची देखें….. 

 

NewsDeatils76d13c2ab95f4378816b01eacdcad903274

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *