परिवहन शाखा प्रभारी अभिषेक कुमार ने की खुदकुशी , पुलिस खेमे में मची अफरा तफरी
परिवहन शाखा प्रभारी अभिषेक कुमार का एससी एसटी महिला थाना बैरक के ऊपर मिला शव, पुलिस खेमे में मची अफरा तफरी
एफएसएल की टीम जुटी जांच में, डीआईजी विवेकानंद वरीय पुलिस अधीक्षक के अलावे कई वरीय पुलिस पदाधिकारी पहुंचे घटनास्थल पर
भागलपुर पुलिस विभाग से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, भागलपुर के एससी एसटी महिला थाना के ऊपर बैरक में परिवहन शाखा प्रभारी अभिषेक कुमार का फंदे से झूलता हुआ शव पाया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी विवेकानंद वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी व एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।
वही इस मामले को लेकर भागलपुर के डीआईजी विवेकानंद ने बताया भागलपुर के परिवहन शाखा प्रभारी अभिषेक कुमार जो गया जिला के जमरी मगध थाना क्षेत्र के रहने वाले थे वह पुलिस लाइन में परिवहन शाखा प्रभारी के रूप में पदस्थापित थे, जब विभागीय कार्य के लिए उन्हें खोजा गया तो पता चला उनका दरवाजा बंद है, तब 11:30 बजे पुलिस जवानों द्वारा उनके कमरे के दरवाजे को तोड़ा गया तो वह पंखे से लटके हुए मिले जबकि अभिषेक कुमार ने सुबह लोगों से सामान्य तरीके से बातचीत भी की हैं।
उनके भाई ने सबौर एग्रीकल्चर कॉलेज में नामांकन कराया हैं उनसे भी बातचीत हुई है। 10:30 बजे डीएसपी पुलिस लाइन से भी बात हुई है, सरकारी विभागीय काम के लिए जब उनकी खोजबीन तेजी से होने लगी तब पता चला कि वह अपने कमरे में बंद है, दरवाजा तोड़ा गया तो वह पंखे से लटके मिले। घटना के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है। वही एफएसएल की टीम हर एक बिंदु पर ध्यान लगाए हुए है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.