भागलपुर। शहर में चल रहे वाहनों के नंबर प्लेट में हो रहे फर्जीवाड़ा को लेकर जिला परिवहन विभाग व यातायात प्रशासन सख्त हो गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार के नेतृत्व में परिवहन विभाग के अधिकारी इसकी जांच करेंगे।
नयी गाड़ियों पर बिना नंबर प्लेट के वाहन मिलने पर शोरूम के खिलाफ जुर्माना लगाया जायेगा व कड़ी कार्रवाई के साथ शोरूम संचालकों का लॉगइन आईडी भी फ्रीज किया जा सकता है। परिवहन विभाग वाहनों में क्लोन नंबर प्लेट को लेकर सजग हो गया है। वहीं ट्रैफिक थानेदान ने भी परिवहन कार्यालय को पत्र लिख क्लोनिंग के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) के वाहन मिलने पर ढाई हजार रुपये फाइन लगाया जायेगा।