Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

परिवहन सचिव ने दिया बड़ा पावर…नवनियुक्त ADTO-MVI-SI अब कर सकेंगे यह काम

ByLuv Kush

फरवरी 14, 2025
IMG 0999

परिवहन विभाग में बड़े पैमाने पर मोटरयान निरीक्षक और प्रवर्तन अवर निरीक्षकों की बहाली हुई है. ज्वाइनिंग के बाद सभी की ट्रेनिंग दी गई. प्रशिक्षण समाप्ति के बाद परिवहन विभाग ने नवनियुक्त मोटरयान निरीक्षकों और प्रवर्तन अवर निरीक्षकों को पावर देना शुरू कर दिया है.

परिवहन विभाग ने 13 फरवरी को जारी की अधिसूचना

परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने नवनियुक्त अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक और प्रवर्तन अवर निरीक्षकों को शक्ति देने की अधिसूचना जारी कर दिया है. परिवहन विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि 25 सितंबर 2023 को अपर जिला परिवहन पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई थी. नवनियुक्त मोटर यान निरीक्षक एवं नवनियुक्त  प्रवर्तन अवर  निरीक्षकों को भी नियुक्ति किया गया था. नव नियुक्त परिवहन सेवा के अधिकारी, एडीटीओ, मोटर यान निरीक्षक और प्रवर्तन अवर निरीक्षकों को मोटर यानअधिनियम 2019 की विभिन्न धारा के तहत दंडनीय अपराधों के लिए जुर्माना (फाइन) करने की शक्ति प्रदान की जाती है.

अब दंड लगा सकेंगे ये अधिकारी

परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने अपने पत्र में कहा है कि दंडनीय अपराधों पर दंड अधिरोपित करने के लिए नवनियुक्त प्रवर्तन अवर निरीक्षकों को भी समन की शक्ति प्रदान की जाती है. इस तरह से नवनियुक्त एडीटीओ, एमवीआई और प्रवर्तन अवर निरीक्षकों को विभाग ने बड़ा अधिकार दे दिया है. बता दें, सरकार ने राजस्व बढ़ाने को लेकर बड़ी पहल की है. परिवहन विभाग में अधिकारियों-कर्मियों की कमी को दूर करने के लिए अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक और प्रवर्तन अवर निरीक्षकों की नियुक्ति की गई है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *