भागलपुर से पटना की यात्रा होगी सुगम, जल्द शुरू होगा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन; पीएम मोदी दिखा सकते हैं हरी झंड़ी

IMG 0799IMG 0799

भागलपुर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही भागलपुर से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होने वाला है। महज तीन घंटे में यह ट्रेन 223 किलोमीटर का सफर तय करेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रायल की तैयारी शुरू कर दी गई है। रेलवे इसके लिए नई पिटलाइन के अधूरे काम को पूरा करने में जुट गया है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार या मंगलवार से 20 कोच वाली पिटलाइन की टेस्टिंग शुरू हो सकती है। इस रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रखरखाव का काम भागलपुर से ही होगा। अभी इसके परिचालन की तारीख तय नहीं हो सकी है। आगामी 15 फरवरी से इसे चलाने की योजना पर काम किया जा रहा है।

24 फरवरी को पीएम मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। रेलवे इसको लेकर तैयारियों में लगा हुआ है। भागलपुर से सुबह सात बजे इस ट्रेन का परिचालन किया जा सकता है। एक्सप्रेस ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेन के किराए में ज्यादा अंतर नहीं होने की उम्मीद है।

बता दें कि हाल ही में रेल अधिकारियों की सांसदों के साथ एक हाई लेबल मीटिंग हुई थी। इस बैठक में पिछले दो वर्षों में स्टेशनों के विकास कार्यों की समीक्षा की गई। भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने भागलपुर से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रखा था। इसके बाद से ही इसकी कवायद तेज कर दी गई थी।

whatsapp